महाश्रृंगार छंद विधान व रचनाएँ

**************************
महाश्रृंगार छंद विधान
**************************

              छंद विधान 

यह छंद 16,16 कुल 32 मात्राओं वाला मात्रिक छंद है।

इस छंद  में यति पूर्व गुरु लघु वर्ण रखा जाता है।

हर चरण का अंत सदा गुरु लघु वर्ण से ही किया जाता है।

दो- दो पंक्तियों में तुकांत सुमेलित किए जाते हैं।

16 -16 मात्राओं के पश्चात यति चिन्ह रखें जाते हैं।

*******उदाहरण*******
*****महाश्रृंगार छंद*****

कठिन हैं जीवन के पथ खूब,चलाचल हौले हौले मीत।
किसी से जाएगा तू हार,किसी से होगी तेरी जीत।
बिछेंगें कभी राह में पुष्प,चुभेंगें कभी पाँव में शूल।
जपे जा भोले का तू नाम,शूल भी बन जाएँगें फूल।

*******रचनाकार*********
***ललित किशोर 'ललित'***

*****************************
महाश्रृंगार छंद

हुआ आजाद युवा यूँ आज,नई है सोच नया व्यवहार।
नहीं दिल में कोई जजबात,करे वो खुद ही खुद से प्यार।
उड़े वो दूर गगन की ओर,जैसे कटी पतंग की डोर।
उसे लुटना ही है हर हाल,नहीं चकरी में जिसका छोर।
ललित किशोर 'ललित'

**************************

9.1.18

महाश्रृंगार छंद
गीत

चला आया मैं तेरे द्वार,छोड़कर ये सारा संसार।
श्याम बस इतनी है दरकार,मुझे कर देना भव से पार।

नहीं कर पाया तेरा ध्यान,नहीं पढ़ पाया वेद-पुरान।
नहीं कर पाया पूजा-पाठ,नहीं कर पाया गंगा-स्नान।
हाथ मैं तेरे जोड़ूँ रोज,एक तेरा ही है आधार।
श्याम बस इतनी है दरकार,मुझे कर देना भव से पार।

बनाया तूने सब संसार,चढ़ाऊँ क्या तुझको फल-फूल?
लगाना चाहूँ अपने भाल,प्रभो तेरे चरणों की धूल।
नहीं इस जग में कोई और,सुने जो मेरी करुण पुकार।
श्याम बस इतनी है दरकार,मुझे कर देना भव से पार।

करूँ कैसे तेरा गुणगान,श्याम तू तो है गुण की खान।
लगा दे मेरी नैया पार,जानकर बालक इक नादान।
अरे ओ मुरलीधर घनश्याम,मुझे दर्शन दे दे साकार।
श्याम बस इतनी है दरकार,मुझे कर देना भव से पार।

ललित किशोर 'ललित'

**************************
महाश्रृंगार छंद

छोड़ कर प्यारा घर परिवार,चला तू किस दुनिया की ओर।
वदन मासूम तड़पता छोड़,अरे टूटी साँसों की डोर।
कहाँ तो तिनका तिनका जोड़,बसाया था तूने घर-बार।
कहाँ तू चला गगन की ओर,छोड़ कर काया के नव द्वार।

ललित किशोर 'ललित'


**************************