रासमाधुरी पुस्तक का विमोचन

अत्यंत हर्ष का विषय है कि
माँ शारदे,गुरुदेव आदरणीय राकेश दीक्षित 'राज' जी,व श्री कृष्ण-राधिका की असीम कृपा-वृष्टि से
दिनांक 28.12.2023 को अहमदाबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय काव्य सृजन परिवार के भव्य व दिव्य दशाब्दी समारोह व कवि सम्मेलन में मेरी पुस्तक 'रासमाधुरी' व काव्य सृजन परिवार के साझा-संकलन 'काव्य कलश' का विमोचन सम्पन्न हुआ।
रासमाधुरी पुस्तक हिंदी भाषा के 56 छंदों में श्री राधाकृष्ण की विभिन्न लीलाओं को समाहित करती हुई मेरी स्वरचित  रचनाओं का संग्रह है जो मेरे परम पूज्य स्वर्गीय माता पिता को समर्पित है।
ललित किशोर 'ललित'

छद श्री सम्मान