आद्या

जन्म दिन की अशेष शुभकामनाएँ

आद्या

छम-छम छम-छम,रुन-झुन रुन-झन,
फुदक-फुदक कर चलतीं चुन-मुन,
समय वहीं रुक जाता धुन-सुन।

कोयल-सी जब कूक लगातीं,
पल-पल छिन-छिन हो मुस्काती,
घर-आंगन तुम हो महकातीं ।

निश्छल कोमल प्यारी-प्यारी,
है नन्ही सी परी हमारी,
नवजीवन की ज्यों फुलवारी।

'आद्या' तुम हो कितनी न्यारी,
चाँद-सितारों से भी प्यारी,
नज़र ना लग जाये दुनियारी ।

'ललित,

जन्म दिन की अशेष शुभकामनाएँ

आद्या

'आद्या' करते हैं दुआ,हम सब ही ये आज।
जीवन में सबकी सदा,बनी रहो सरताज।
प्रेम-प्यार सबका मिले,करो दिलों पे राज।
जीवन के संगीत में,सुरमय हों सब साज।

'ललित'

No comments:

Post a Comment

छद श्री सम्मान