बड़े ही हर्ष व गौरव के पल थे जब
कल दिनांक 05.12.2025 को विद्योत्तमा फाऊंडेशन नासिक द्वारा
नासिक में राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य सम्मान समारोह,पुस्तक विमोचन एवं कविसम्मेलन का बहुत ही सुंदर व सुव्यवस्थित आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न भागों से आए लगभग 40 कवियों को उनके द्वारा लिखित पुस्तकों के लिए सम्मानित किया गया।
इसी समारोह में स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी पाण्डेय की स्मृति में आदरणीय श्री के.सी.पाण्डेय
CMD Gargoti mineral Sangrahalaya,Nasik के कर कमलों से मुझे मेरे द्वारा रचित छंद बद्ध काव्य पुस्तक रासमाधुरी के लिए प्रथम पुरस्कार स्वरूप विद्योत्तमा साहित्य विभूषण सम्मान व रुपये 11,111/- की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
मुझे कविसम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप में सम्मानित कर काव्य पाठ करने का सुअवसर दिया गया।
विद्योत्तमा फाऊंडेशन नासिक के अध्यक्ष आदरणीय श्री सुबोध मिश्र जी व उनकी समिति के सभी सदस्यों का हृदयतल से आभार जिन्होंने इतना सुंदर अविस्मरणीय आयोजन किया व उपस्थित सभी कवियों व कवियित्रियों का उत्साह वर्धन किया।
No comments:
Post a Comment