शुभ-नव-वर्ष मित्रों....!
~~~~💝~~~~💝~~~~💝~~~~
सभी मित्रों को नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
********************कुण्डलिनी छंद
चमेली चम्पा कमल गुलाब,
मोगरा जूही हरसिंगार।
रात की रानी नरगिस और,
गुढल गेंदा खस सदाबहार।
मोतिया नीलकमल के संग,
लिए मधु सौरभ का संसार।
वर्ष-नव इक्किस में सब पुष्प,
महकते रहें आपके द्वार।
~~~~💝~~~~💝~~~~💝~~~~
ललित किशोर 'ललित'
No comments:
Post a Comment