माँ
ऐसा गुलाब
जिस की महक अलौकिक है,
दो काँटे भी लगे हैं ।
ऐसा हवामहल
जहाँ न कोई खिड़की है,
न पंखे,एसी,कूलर लगे हैं ।
ऐसा गंगा जल
जिसमें प्रदूषण नहीं है ,
न कोई बाँध बने हैं ।
ऐसी देवी
जिसकी चरण-रज
देवताओं के भी सिर चढ़ी है ।
ऐसा घर - संसार,
ऐसा पावन-प्यार,
और कहीं मिल सकता नहीं है ।
माँ जैसी त्रिलोकी में
कोई शै नहीं है।
'ललित'
No comments:
Post a Comment