शक्ति छंद विधान व उदाहरण

********************************
       ***शक्ति छंद विधान***
********************************

1.यह  चार पंक्तियों वाला मात्रिक छंद है।

2.इसके हर चरण  में 18 मात्राएँ होती हैं
तथा चरणांत 12 अर्थात ( लघु, गुरु ) से किया जाता है।

3.दो-दो पंक्तियों में तुकांन्त सुमेलित किए जाते हैं।

4.    10, 8 मात्राओं पर यति ...

     ** मापनी **

122 122, 122 12 

   ****उदाहरण ****

लताएं बनी प्रेम की प्यालियाँ।
पियें प्यार से वृक्ष की डालियाँ

नशीली हुई आज पुरवाइयाँ।
बजें कान में शोख शहनाइयाँ।

**रचनाकार**

ललित किशोर 'ललित'


No comments:

Post a Comment