20.05.19
रास माधुरी -1~~~💝~~~~💝
न चाहूँ श्याम मैं धन-धान्य या सोना।
न चाहूँ साजना की प्रीत में खोना।
मुझे बस चाहिए मीठी नजर तेरी।
भरे जो प्रीत से हर इक डगर मेरी।
दिखा दे श्याम तेरी इक झलक मुझको।
रखूँ फिर याद मैं मरने तलक तुझको।
मरूँ जब साँस में मेरी समाना तू।
नहीं पथ में अकेला छोड़ जाना तू।
~~~💝~~~ललित किशोर 'ललित'
No comments:
Post a Comment