रास माधुरी


20.05.19
रास माधुरी -1~~~💝~~~~💝

न चाहूँ श्याम मैं धन-धान्य या सोना।

न चाहूँ   साजना   की प्रीत में खोना।

मुझे  बस  चाहिए  मीठी   नजर तेरी।

भरे जो  प्रीत से  हर   इक डगर मेरी।

दिखा दे श्याम तेरी इक झलक मुझको।

रखूँ  फिर  याद मैं मरने तलक  तुझको।

मरूँ   जब   साँस   में    मेरी समाना तू।

नहीं  पथ   में   अकेला   छोड़ जाना तू।

~~~💝~~~ललित किशोर 'ललित'

No comments:

Post a Comment

विद्योत्तमा साहित्य विभूषण सम्मान

बड़े ही हर्ष व गौरव के पल थे जब कल दिनांक 05.12.2025 को विद्योत्तमा फाऊंडेशन नासिक द्वारा नासिक में राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य सम्मान समारोह,प...